देश का भ्रमण कर दंग रह गईं कश्मीरी बालिकाएं

देश का भ्रमण कर दंग रह गईं कश्मीरी बालिकाएं

मथुरा : गैर सरकारी संस्था द्वारा विभिन्न संस्कृति के छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक संबंध सुदृढ़ करने के कार्यक्रम के तहत दिल्ली तथा आगरा का भ्रमण करते हुए शुक्रवार को मथुरा पहुंची कश्मीर की बालिकाएं ब्रज की संस्कृति से रूबरू होकर अत्यधिक प्रभावित हुईं। स्थानीय आरसीए गर्ल्स कॉलेज में विजन फॉर पीस विषयक सेमिनार में शामिल हुईं इन बालिकाओं ने कहा कि वे देश के बाकी हिस्से में बालिकाओं को मिलने वाली शैक्षिक व सामाजिक सुरक्षा देखकर दंग हैं। संयोग से उन्हें कश्मीर में ऐसा माहौल नहीं मिलता।

उन्होंने कहा कि वहां आतंकवाद, गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी सहित अनेक समस्याओं के चलते वह माहौल नहीं मिलता जिससे उनको भी विकास का बेहतर माहौल मिल सके। कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली कश्मीरी छात्रा लाली जमान ने कहा कि उन्हें इस भ्रमण से ही मालूम हुआ है कि देश में ऐसे भी शहर हैं जहां शांति, खुशहाली, प्रेम व भाईचारा देखने को मिला है, जो वहां आसानी से देखने को नहीं मिलता। कुपवाड़ा की नगीना अख्तर ने लड़कियों की शिक्षा में गरीबी व असुरक्षा को सबसे बड़ा रोड़ा बताया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 22, 2014, 20:07

comments powered by Disqus