Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 00:50

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि कश्मीरी पंडित कश्मीरियत के अभिन्न अंग हैं और घाटी में उनकी वापसी के लिए उनमें विश्वास की भावना पैदा किए जाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि असुरक्षा की भावना से वे अपना घर छोड़ने को बाध्य हुए । घाटी में वापसी के लिए उन्हें बाध्य नहीं किया जाएगा बल्कि अनुकूल माहौल पैदा किया जाएगा और उनमें सुरक्षा की भावना भरी जाएगी।
उमर ने कहा कि घाटी की संपूर्ण संस्कृति को बहाल करने के लिए उनकी वापसी काफी महत्वपूर्ण है। कश्मीरी पंडितों की शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वापसी के लिए मैं प्रयास जारी रखूंगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 00:50