Last Updated: Wednesday, May 28, 2014, 21:52
हैदराबाद : टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मनोनीत मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने खम्मम जिले के कुछ गांवों को शेष आंध्रप्रदेश में मिलाने के लिए केंद्र की तरफ से अध्यादेश लाने के प्रस्तावित पहल के विरोध में गुरुवार को क्षेत्र में बंद का आह्वान किया है।
खम्मम जिले के सात मंडलों के ये गांव पोलावरम बहुद्देशीय सिंचाई परियोजना के कारण कथित रूप से डूब क्षेत्र में आते हैं। टीआरएस अध्यक्ष ने कहा, ‘केंद्र की पहल अलोकतांत्रिक है और तेलंगाना के साथ धोखा है।’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को यह अध्यादेश स्वीकार नहीं करना चाहिए। आंध्रप्रदेश के बंटवारे के बाद तेलंगाना 2 जून को देश के 29वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 28, 2014, 21:52