Last Updated: Monday, May 12, 2014, 13:36
देहरादून : केदारनाथ क्षेत्र में हिमपात और निचले इलाकों में बारिश के चलते लगातार दूसरे दिन केदारनाथ की यात्रा स्थगित रही।
हालांकि, मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इससे इंकार किया कि यात्रा स्थगित की गयी है। उन्होंने कहा कि केवल मौसम के सुधरने तक यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें आधार शिविर में रूकने को कहा गया है।
रावत ने कहा, ‘बर्फबारी रूकते ही श्रद्धालुओं को केदारनाथ मंदिर में दर्शन के लिये ले जाया जायेगा।’ उधर, केदारनाथ के उप जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान ने ‘भाषा’ को बताया कि केदारनाथ क्षेत्र में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश अब भी हो रही है जिसके चलते श्रद्धालुओं को आधार शिविर सोनप्रयाग में ही रोक दिया गया है।
हालांकि, उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर से लगभग चार किलोमीटर पहले कल से लिनचौली में रूके हुए करीब 24 श्रद्धालुओं को सुबह भगवान शिव के दर्शन के लिये ले जाया गया था। चौहान ने बताया कि इस समय सोनप्रयाग में करीब 200-250 श्रद्धालु रूके हुए हैं और मौसम की स्थिति अनुकूल होने के बाद ही उन्हें मंदिर की ओर रवाना होने दिया जायेगा।
गौरतलब है कि शनिवार रात से केदारनाथ क्षेत्र में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने के कारण एक सप्ताह पहले शुरू हुई केदारनाथ मंदिर की यात्रा को कल से रोक दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 12, 2014, 13:36