केजरीवाल ने फिर किया सुरक्षा लेने से इनकार

केजरीवाल ने फिर किया सुरक्षा लेने से इनकार

केजरीवाल ने फिर किया सुरक्षा लेने से इनकारनई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक बार फिर सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने केजरीवाल को सुरक्षा मुहैया कराने की पेशकश की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र यादव ने केजरीवाल के निवास स्थल गाजियाबाद से बताया कि हमने केजरीवाल को सुरक्षा देने की पेशकश की, लेकिन उन्होंने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि दिल्ली पुलिस से एक चिट्ठी मिलने के बाद उप्र पुलिस ने सुरक्षा के लिए केजरीवाल से संपर्क किया। दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) जे.के. शर्मा ने बताया कि केजरीवाल चूंकि गाजियाबाद के कौशांबी में रहते हैं, इसलिए हम उन्हें वहां सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकते। हमने गाजियाबाद पुलिस को चिट्ठी लिखकर केजरीवाल को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कहा।

शर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल से सोमवार को सुरक्षा प्रदान करने के लिए संपर्क किया, लेकिन उन्होंने तब भी सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था। शर्मा ने आगे बताया कि हमें अभी भी उम्मीद है कि वह सुरक्षा ले लेंगे। लेकिन उनके हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर गाजियाबाद में रहने के कारण हमारे सामने उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। वह जब दिल्ली में रहने लगेंगे तो हम उनसे दोबारा सुरक्षा स्वीकार करने के लिए संपर्क करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 24, 2013, 19:18

comments powered by Disqus