दिल्ली में सरकार छोडने पर केजरीवाल ने मांगी माफी, कहा- दोबारा चुनाव की तैयारी करेंगे

दिल्ली में सरकार छोडने पर केजरीवाल ने मांगी माफी, कहा- दोबारा चुनाव की तैयारी करेंगे

दिल्ली में सरकार छोडने पर केजरीवाल ने मांगी माफी, कहा- दोबारा चुनाव की तैयारी करेंगेज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में सरकार छोड़कर गलती हुई और हम इसके लिए जनता के बीच जाकर माफी मांगेगे। उन्होंने कहा कि सरकार छोड़ने के लिए मैं लोगों से माफी मांगता हूं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनाने के आसार बेहद नगण्य है। इस स्थिति में बैठक आयोजित करने का कोई मतलब नहीं है। हमने तय किया है कि हम चुनाव की तैयारी करेंगे। यह घोषणा केजरीवाल के आवास पर पार्टी नेताओं की हुई बैठक के बाद की गई।

केजरीवाल ने अपने 49 दिन की सरकार का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने गलती की है और हम इसके लिए माफी मांगते हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता चाहती है कि वह सरकार बनाएं।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद, मैं दिल्ली में घूम रहा हूं जहां लोग मेरे पास आए हैं और कहा कि हमने गलती की है और हमें यह गलती नहीं दोहरानी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि जनता ने हमसे सरकार बनाने और उन्हें राहत देने की मांग की है। वर्ना वे हमें माफ नहीं करें।

उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली की जनता से माफी मांगूंगा और पूर्ण बहुमत देने की मांग करूंगा, ताकि हम पांच साल के लिए सरकार बना सकें। हम भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाएंगे।

आम आदमी पार्टी ने पिछले साल दिसम्बर में हुए विधानसभा चुनाव में 28 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया था और उसने कांग्रेस के बाहर से समर्थन से सरकार बनायी थी। भाजपा ने 70 सदस्यीय विधानसभा में अकाली दल के एक विधायक सहित 32 सीटें जीती थीं। भाजपा के विधायकों की संख्या घटकर 28 हो गई हैं क्योंकि पार्टी विधायक हषर्वर्धन, रमेश विधूड़ी और परवेश वर्मा ने सांसद चुन लिये गए हैं ।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Wednesday, May 21, 2014, 10:23

comments powered by Disqus