केजरीवाल ने ईमानदार अधिकारियों से की जुड़ने की अपील

केजरीवाल ने ईमानदार अधिकारियों से की जुड़ने की अपील

केजरीवाल ने ईमानदार अधिकारियों से की जुड़ने की अपीलनई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल ने सभी ईमानदार अधिकारियों से गुरुवार को उनसे मोबाइल संदेश, ईमेल और पत्र के जरिए संपर्क करने की अपील की है। केजरीवाल 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
गाजियाबाद के कौशांबी में आप के दफ्तर में जनता दरबार में केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि हम ऐसे अधिकारियों को अपनी सरकार में अच्छा पद देंगे और रणनीति बनाने में उनकी मदद लेंगे। केजरीवाल ने कहा कि वह समस्याओं को जल्द सुलझाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं उन ईमानदारी अधिकारियों से भी अपील करता हूं, जिन्हें निलंबित कर दिया गया है, और उनके पेंशन, मेडिकल और अन्य बकाया नहीं दिया गया है।

समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह फोन पर उन्हें निमंत्रण देंगे। उन्होंने कहा कि वह अगले दो दिनों में मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 26, 2013, 14:26

comments powered by Disqus