केजरीवाल का धरना‘हाई प्रोफाइल पब्लिसिटी ड्रामा’: बिन्नी

केजरीवाल का धरना‘हाई प्रोफाइल पब्लिसिटी ड्रामा’: बिन्नी

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुछ पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर सोमवार से शुरू किए गए धरने को ‘हाई प्रोफाइल पब्लिसिटी ड्रामा’ करार दिया।

अन्ना हजारे से मिलने रालेगण सिद्धी गए बिन्नी ने कहा, ‘सरकार का काम नीतियां तैयार करना होता है। आम आदमी पार्टी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला कमांडो गठित करने की बात कही थी। अगर उन्हें महिला सुरक्षा की इतनी चिंता थी तो ‘महिला कमांडो’ गठित करना चाहिए था।’

उन्होंने कहा, ‘उनका (केजरीवाल) का धरना एवं विरोध प्रदर्शन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ‘हाई प्रोफाइल पब्लिसिटी ड्रामा’ है जिसका मकसद हर हाल में सत्ता हासिल करना है।’ पार्टी की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने की आशंका के बारे में पूछे जाने पर बिन्नी ने कहा कि अगर जनता के मुद्दों को उठाना अनुशासनहीनता है तो वह सौ बार ऐसा करेंगे।

उन्होंने सवाल किया, ‘मैंने किस बात की अनुशासनहीनता की है। दिल्ली की जनता के मुद्दे केजरीवाल भी उठाते रहे हैं, तब तो अनुशासनहीनता की बात नहीं हुई। हम रोज प्रदेश की जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे। मैं क्या गलत कह रहा हूं ?’

लक्ष्मीनगर के विधायक ने कहा, ‘मैं यहां न तो स्वयं विधायक बनने और न ही किसी को मुख्यमंत्री बनाने आया हूं । मैं जनता के मुद्दे उठाने और समाधान देने आया हूं। मैं अपना काम करता रहूंगा।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, January 20, 2014, 18:28

comments powered by Disqus