Last Updated: Wednesday, January 8, 2014, 23:34

नई दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने एक अहम वादे को पूरा करते हुए आज भ्रष्टाचार से निपटने के मकसद से एक हेल्पलाइन नंबर की शुरूआत की तथा रिश्वतखोरी का भंडाफोड़ करने वाला स्टिंग ऑपरेशन होने के 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करने का वादा किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 011-27357169 भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन नंबर है जो सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक चालू रहेगा।
उन्होंने कहा, ‘हम चार अंकों वाला साधारण नंबर अगले कुछ दिनों में शुरू करने का प्रयास करेंगे।’ केजरीवाल ने कहा, ‘लोगों को यह समझना चाहिए कि यह शिकायत का नंबर नहीं है, बल्कि यह एक हेल्पलाइन नंबर है जहां लोगों को सलाह दी जाएगी और भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के एक अधिकारी द्वारा बताया जाएगा कि किस तरह से स्टिंग ऑपरेशन करना है। स्टिंग होने के बाद उसी अधिकारी से संपर्क करना होगा और फिर आरोपी को पकड़ने का जाल बिछाया जाएगा।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हेल्पलाइन नंबर से दिल्ली का हर नागरिक सिर्फ एक मोबाइल फोन से भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ने वाला योद्धा बन जाएगा। राज्य सतर्कता विभाग का एक दल इन मामलों को देखेगा और दिल्ली पुलिस की मदद ली जा सकेगी।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव के परिणामों के बाद भी सरकार के मन में भ्रष्ट लोगों के लिए काफी हमदर्दी है। ऐसा लगता है कि उन्होंने अब तक सबक नहीं सीखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों ने साबित किया कि दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ है। इसलिए अब या तो आप बेहतरी के लिए बदलें या जनता आपको सबक सिखाएगी। केजरीवाल ने पिछली सरकार में हुए कथित घोटालों और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई के संकेत देते हुए कहा कि उनकी सरकार बडे स्तर के भ्रष्टाचार से निबटने की तैयारी में है।
उन्होंने कहा कि आप हषर्वर्धन की टिप्पणियों के बारे में पूछ रहे हैं। अब, मैं आपको बताना चाहता हूं कि आगामी दिनों में हम बड़े स्तर के भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 8, 2014, 18:28