Last Updated: Wednesday, January 22, 2014, 11:45
गाजियाबाद : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अस्वस्थ हैं और गाजियाबाद के एक अस्पताल में उनकी स्वास्थ्य संबंधी जांच की जा रही हैं। केजरीवाल दिल्ली के रेल भवन के बाहर दो दिन तक धरने पर बैठे थे तथा कल रात ही उनका धरना समाप्त हुआ।
यशोदा अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल श्वसनतंत्र में तीव्र संक्रमण से पीड़ित हैं। उन्हें कल रात बुखार भी था। अस्पताल में अन्य जांचों के साथ ही उनका सीटी स्कैन भी किया गया है। मुख्यमंत्री के पारिवारिक डाक्टर डा बिपिन मित्तल उनके साथ हैं।
रेल भवन के बाहर चले 30 घंटे के लम्बे धरने के दौरान मुख्यमंत्री बाहर खुले स्थान में सोए। उन्हें कल से ही हल्का बुखार था। मुख्यमंत्री का राष्ट्रीय राजधानी के हृदयस्थल पर किया जा रहा धरना कल समाप्त हो गया। उनकी मांग दिल्ली के पांच पुलिसकर्मियों को कर्तव्य में कथितरप से लापरवाही बरतने पर निलंबित करने को आंशिक तौर पर मानते हुये केन्द्र ने दो पुलिसकर्मियों को छुट्टी पर भेज दिया।
उच्च सुरक्षा वाले रायसीना हिल क्षेत्र में चल रहा उनका धरना आंदोलन कल दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया। केजरीवाल ने इसे दिल्ली के लोगों की जीत बताते हुये अपना धरना समाप्त करने करने की घोषणा की। इससे पहले उन्होंने सोमवार रात रेल भवन के खुले स्थान पर बितायी और सड़क पर ही कार में अपने मंत्रीमंडल के सहयोगियों की कैबिनेट बैठक भी की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 22, 2014, 11:45