Last Updated: Friday, March 7, 2014, 22:12
.jpg)
नई दिल्ली : मुख्य राजनीतिक दलों के नेताओं पर कारपोरेट के चार्टर विमानों का इस्तेमाल करने को लेकर जमकर निशाना साधने वाले अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को खुद जयपुर से दिल्ली का सफर चार्टर विमान (प्राइवेट जेट) में तय किया।
प्रतिद्वंद्वियों की ओर से निशाना साधे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि एक मीडिया समूह ने चार्टर विमान का इंतजाम किया क्योंकि वे अपने एक सम्मेलन में उन्हें सम्मलित करना चाह रहे थे। केजरीवाल ने कहा कि दूसरे विमान उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में मैंने चार्टर विमान का इस्तेमाल किया। एक मीडिया समूह ने अपने कार्यक्रम के लिए मुझे आमंत्रित किया। चार्टर विमान का खर्च उन्होंने वहन किया है।
भाजपा की स्मृति ईरानी ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘पाखंडी’ हैं क्योंकि वह वीआईपी संस्कृति के खिलाफ होने का दावा करते हैं जबिक वह खुद अपने कहे का पालन नहीं करते। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 7, 2014, 22:12