Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 09:34
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दूसरी पार्टियों के सभी `ईमानदार` नेताओं से आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों में कुछ ऐसे लोग है जो घुटन महसूस कर रहे हैं, मैं चाहता हूं कि वह विद्रोह कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाए।
दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) में `पहले आप, पहले आप` का सिलसिला जारी है। बीजेपी ने साफ कर दिया है कि वह सरकार बनाने की पहल नहीं करने जा रही। दिल्ली में अबतक सरकार बनने पर सस्पेंस है लिहाजा अब माना जा रहा है कि दिल्ली में दोबारा चुनाव हो सकते हैं।
सत्तर सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में भाजपा को 31 सीट पर जीत मिली जबकि उसकी सहयोगी अकाली दल ने एक सीट पर जीत दर्ज की। आम आदमी पार्टी को 28 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस आठ पर सिमट गयी। एक सीट जदयू के खाते में गयी जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहा।
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 09:34