सुरक्षा पर बोले केजरीवाल, ‘मेरी जीवन रेखा बहुत लंबी है’

सुरक्षा पर बोले केजरीवाल, ‘मेरी जीवन रेखा बहुत लंबी है’

सुरक्षा पर बोले केजरीवाल, ‘मेरी जीवन रेखा बहुत लंबी है’नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के गाजियाबाद स्थित कार्यालय पर एक दक्षिणपंथी संगठन के समर्थकों के हमले के दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोहराया कि वह सुरक्षा कवच नहीं लेंगे और जोर देकर कहा कि उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।

एक संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर कि पार्टी कार्यालय पर हमले के बाद क्या अब वह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कल उन्हें दिए गए सुरक्षा के प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे, केजरीवाल ने कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगे। केजरीवाल ने कहा, ‘मेरे जीवन को कोई खतरा नहीं है, मेरी जीवन रेखा बहुत लंबी है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, January 10, 2014, 18:49

comments powered by Disqus