Last Updated: Thursday, February 13, 2014, 12:36
नई दिल्ली: कांग्रेस के महासचिव शकील अहमद ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल्द ही इस्तीफा देंगे। शकील ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा कि लोगों का कहना है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के समर्थन के बावजूद भी आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार जल्द ही अल्पमत में आ जाएगी, क्योंकि आप के कुछ विधायक विद्रोह कर रहे हैं और इस बात को छुपाने के लिए केजरीवाल जल्द ही इस्तीफा दे देंगे।
लक्ष्मी नगर से आप के विधायक विनोद कुमार बिन्नी को पहले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बिन्नी ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर चुनावी वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 13, 2014, 12:36