Last Updated: Monday, February 10, 2014, 14:14

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा सत्र में जन लोकपाल और स्वराज विधेयक पारित न होने की स्थिति में इस्तीफा देने की सोमवार को एक बार फिर धमकी दी है।
केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए मैं मुख्यमंत्री का पद सौ बार छोड़ने के लिए तैयार हूं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि वह स्वराज के लिए और शासन की बागडोर सीधे जनता के हाथों में देने के लिए हजार बार मुख्यमंत्री की कुर्सी कुर्बान करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने लिखा है कि यह हमारी आजादी की दूसरी लड़ाई है।
केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि इन दोनों विधेयकों के पारित होने में अगर कांग्रेस ने समर्थन नहीं दिया, तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। केजरीवाल ने कहा कि ये दोनों विधेयक 13 फरवरी को सदन में पेश किए जाएंगे और सरकार जन लोकपाल विधेयक 16 फरवरी को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पारित कराना चाहती है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 10, 2014, 14:14