वड़ोदरा में मोदी के खिलाफ नहीं लड़ेंगे केजरीवाल

वड़ोदरा में मोदी के खिलाफ नहीं लड़ेंगे केजरीवाल

अहमदाबाद : आम आदमी पार्टी नेता अरविन्द केजरीवाल वड़ोदरा सीट पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे।

गुजरात में आप के समन्वयक सुखदेव पटेल ने आज यहां कहा, ‘अरविन्द केजरीवाल मानते हैं कि उम्मीदवार को एक ही सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। वह वड़ोदरा से चुनाव नहीं लड़ेंगे।’ पटेल ने बताया, ‘यदि मोदी ने पहले कह दिया होता कि वह वड़ोदरा से लड़ेंगे तो केजरीवाल ने भी उसी सीट से लड़ने की घोषणा की होती।’

उन्होंने कहा, ‘मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की बात पहले तय हुई, इसलिए केजरीवाल उनके खिलाफ सिर्फ वाराणसी से लड़ेंगे।’ पटेल ने कहा, ‘मोदी इतने डरे हुए हैं, वह अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर निश्चिंत नहीं हैं इसलिए वह दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। हमारी पार्टी का सिद्धांत है कि मतदाताओं के साथ धोखा नहीं करना चाहिए। वह जनता का धन बर्बाद करना चाहते हैं और हम उनकी तरह नहीं है और ऐसी राजनीति का समर्थन नहीं करते।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 22, 2014, 00:41

comments powered by Disqus