केजरीवाल भी कानपुर से शुरू करेंगे चुनावी अभियान

केजरीवाल भी कानपुर से शुरू करेंगे चुनावी अभियान

कानपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के बाद अब आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल भी उत्तर प्रदेश में अपने चुनाव अभियान की शुरूआत कानपुर शहर से करेंगे ।

यह कोई राजनीतिक टोटका है या कोई और लेकिन जब से 2004 के चुनावों के पहले मनमोहन सिंह ने कानपुर से लोकसभा के चुनावी अभियान की शुरूआत की और अचानक वह प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर बैठे ,उसके बाद से और शायद इसीसे प्रेरित होकर अब हर बड़ा नेता उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान की शुरूआत कानपुर से करना चाहता है ।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ओमेंद्र भारत ने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल 2 मार्च से उत्तर प्रदेश में अपने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत कानपुर शहर से करेंगे । इस बाबत उनके पास आप के संजय सिंह का संदेश आ चुका है और अब वे लोग कार्यक्रम की तैयरियों में जुटे हैं । ’ इससे पहले 19 अक्टूबर 2013 को भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान की शुरूआत कानपुर में अपनी पहली रैली कर की थी । उसके बाद ही वह प्रदेश के अन्य जिलों में गये थे ।

इससे पहले वर्ष 2004 के प्रदेश में लोकसभा चुनाव अभियान छेड़ते हुए मनमोहन सिंह ने अपनी पहली रैली कानपुर में की थी उस समय प्रधानमंत्री पद के लिये उनका कहीं कोई जिक्र या नाम नहीं था । उसके बाद 2004 में जब यूपीए सत्ता में आयी तो मनमोहन सिंह अचानक प्रधानमंत्री बन गए । इसके बाद वर्ष 2009 के लोकसभा चुनावों में जब मनमोहन सिंह अपने चुनावी अभियान पर निकले तो उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपनी पहली चुनावी सभा कानपुर में ही की और वह फिर दोबारा प्रधानमंत्री बन गए । (एजेंसी)

First Published: Monday, February 17, 2014, 15:12

comments powered by Disqus