कांग्रेस के इतिहास की तारीख के दिन केजरीवाल का शपथ ग्रहण

कांग्रेस के इतिहास की तारीख के दिन केजरीवाल का शपथ ग्रहण

कांग्रेस के इतिहास की तारीख के दिन केजरीवाल का शपथ ग्रहणनई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अरविन्द केजरीवाल के शपथग्रहण की तारीख एक विचित्र संयोग से उस तारीख को पड़ रही है जिस दिन कांग्रेस का 128वां स्थापना दिवस है । केजरीवाल 28 दिसंबर को शपथ लेंगे और यही कांग्रेस के स्थापना दिवस की भी तारीख है ।

कार्यकर्ता से राजनेता बने केजरीवाल दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री के रूप में यहां के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शपथ लेंगे । नयी सरकार का जन्म संयोग से भारत की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के स्थापना दिवस की तारीख को होगा । कांग्रेस को हाल में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के हाथों शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा है ।

कांग्रेस ने ‘आप’ को ‘बाहर से समर्थन’ देने का फैसला किया । हालांकि, इस मुद्दे पर कांग्रेस आपस में बंट गई है । आप को जहां 28 सीटें मिली थीं, वहीं भाजपा के खाते में 31 सीटें आई थीं और यह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी । लेकिन दोनों ही दल सरकार बनाने के लिए जरूरी 36 के आंकड़े को छूने में असफल रहे । (एजेंसी)


First Published: Thursday, December 26, 2013, 14:03

comments powered by Disqus