वोटरों को लुभाने को वाराणसी के गांवों का दौरा करेंगे केजरीवाल

वोटरों को लुभाने को वाराणसी के गांवों का दौरा करेंगे केजरीवाल

वोटरों को लुभाने को वाराणसी के गांवों का दौरा करेंगे केजरीवालवाराणसी: धार्मिक नगरी वाराणसी से प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा करने के बाद आप नेता अरविंद केजरीवाल ने संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लुभाने के लिए एक रोड शो किया। वाराणसी में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमें से तीन वाराणसी उत्तर, दक्षिण और छावनी विधानसभा क्षेत्र की प्रकृति मोटे तौर पर शहरी और अर्ध शहरी है।

रोड शो मुख्य तौर पर रोहनिया और सेवापुरी विधानसभा क्षेत्रों पर केंद्रित रहेगा। इसके साथ ही यह भी उम्मीद है कि केजरीवाल यहां के सिगरा स्टेडियम में अपने समर्थकों से मिलेंगे।

केजरीवाल ने मंदिरों के शहर वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती स्वीकार की थी। उन्होंने मोदी का मुकाबला करने को लेकर गत कई सप्ताह से जारी अनिश्चितता को समाप्त करते हुए कल यहां एक रैली में इसकी घोषणा की थी। उन्होंने जोर देकर कहा था कि वह ‘भ्रष्ट लोगों को हराना’ चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में 60 हजार छोटे और मध्यम उद्यम बंद हो चुके हैं जिसका उद्देश्य बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाना है। (एजेंसी)




First Published: Wednesday, March 26, 2014, 11:51

comments powered by Disqus