Last Updated: Saturday, January 11, 2014, 14:26
हाथरस : उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सासनी क्षेत्र में घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार से जा रही एक जीप सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी जिससे एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि अपने एक रिश्तेदार की मृत्यु की खबर सुनकर उसके अन्तिम संस्कार में शामिल होने जा रहे हाथरस स्थित रूई मण्डी के निवासी संजय वाष्र्णेय, उनकी पत्नी कृष्णा, बेटा विक्की, फूफा चन्द्रपाल, फूफी तस्वीरी देवी, दीपू तथा अरविन्द अपनी जीप से गाजियाबाद जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि घने कोहरे के बीच चालक सत्यप्रकाश काफी तेज गति से जीप चला रहा था। रास्ते में वाहन अलीगढ़ मार्ग पर सासनी के पास पराग डेरी के सामने खड़े एक ट्रक से जा टकराया। इस हादसे में संजय, कृष्णा, तस्वीरी देवी, विक्की तथा चालक सत्यप्रकाश की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
उन्होंने बताया कि हादसे में जीप के परखच्चे उड़ गये। पुलिस ने फंसे शवों को सीटें काटकर निकलवाया। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। हादसे में चन्द्रपाल, दीपू तथा अरविन्द गम्भीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 11, 2014, 14:26