Last Updated: Wednesday, May 21, 2014, 10:46

नई दिल्ली : कुछ दिन पहले नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की तारीफ करने वाली पूर्व आईपीएस अधिकारी और टीम अन्ना की सदस्य रहीं किरण बेदी ने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक अपुष्ट तौर पर यह खबर सामने आई है कि किरण बेदी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के बड़े नेताओं ने आश्वासन दिया है कि अगर हर्षवर्धन के केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जाता है तो बीजेपी किरण बेदी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना सकती है। गौर हो कि अब तक किरण बेदी राजनीति में आने से इनकार करती रही हैं, लेकिन अब उनकी सोच में परिवर्तन आ रहा है। केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद उनका मानना है कि देश के लिए कुछ और करने का मौका आ गया है। और उन्होंने संकेत दिए हैं कि अगर उन्हे प्रस्ताव मिला को बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। किरण बेदी पहले भी कई मौकों पर नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुकी हैं।
इससे पहले, बेदी ने ट्वीट किया कि मैं क्षमता के आधार पर भारतीय राजनीतिक सेवा में जाने की बात से अब और इनकार नहीं करती। मैं इस दिशा में कुछ लचीला रुख अपना रही हूं। जब किरण बेदी से पूछा गया कि क्या वह भाजपा में शामिल होने पर विचार कर रहीं हैं तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
अन्ना हजारे की मुहिम में सक्रिय रहने वाली बेदी खुलकर मोदी के नेतृत्व की तारीफ कर चुकी हैं। 16 मई को चुनावी नतीजों की घोषणा के बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि ऐसा लगता है कि देश पिछले कई साल से अनाथ था। इसे अंतत: अभिभावक मिल गया है जो देखभाल करने वाला और सक्षम है। हम अब रचनात्मकता पर ध्यान दे सकते हैं। उन्होंने एक और ट्वीट किया कि नरेंद्र मोदी के बारे में झूठ और आशंकाओं को जन्म देने वाले सभी लोगों को सजा मिल गई। भारतीय मतदाताओं ने यह सब देखा। यह अच्छे इरादों की जीत है। कल ही लक्ष्मीनगर के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने भाजपा, आप और कांग्रेस से दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए बेदी के नाम पर विचार करने को कहा था। आप से बख्रास्त बिन्नी ने कहा कि नए सिरे से विधानसभा चुनाव कराना सार्वजनिक धन की बर्बादी होगा।
इस तरह की भी अटकलें हैं कि अगले विधानसभा चुनाव में किरण बेदी मुख्यमंत्री पद की भाजपा की उम्मीदवार हो सकती हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 21, 2014, 08:55