Last Updated: Friday, December 27, 2013, 09:19

मथुरा: शनिवार को रामलीला मैदान में दिल्ली की सरकार के गठन के लिए होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व आईपीएस अधिकारी किरन बेदी भाग नहीं लेंगी।
आज यहां एक स्कूल के सालाना कार्यक्रम में भाग लेने आईं इंडिया अगेंस्ट करप्शन की कार्यकर्ता किरन बेदी ने संवाददाताओं से मुलाकात में कहाकि वे दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी।
उन्होंने कहा कि वैसे तो उस दिन वे पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बेंगलुरू में होंगी। उन्हें कोई औपचारिक निमंत्रण ही नहीं मिला है। इसलिए इस विषय पर विचार करने का सवाल ही नहीं उठा। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 27, 2013, 08:28