Last Updated: Wednesday, April 16, 2014, 16:07
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के एक टि्वट ने पार्टी को मुश्किल में ला खड़ा किया है। दिल्ली में बीजेपी के प्रभारी नितिन गडकरी ने टि्वट किया है- दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी तैयार। केजरीवाल के मुकाबले किरण बेदी होंगी सीएम कैंडिडेट।
हालांकि बीजेपी नेताओं ने गडकरी के इस टि्वट से खुद को अलग कर लिया। गडकरी का किरण बेदी को लेकर टि्वट पहले से दो धड़ों में बंटी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मीडिया की उन रिपोटरें को खारिज कर दिया जिनमें दिल्ली विधानसभा चुनावों में किरण बेदी को पार्टी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के दावे के संबंध में उनके एक तथाकथित ट्वीट का हवाला दिया गया है।
पार्टी के कुछ नेताओं ने कहा है कि गडकरी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने कहा कि किरण बेदी को लेकर किया गया टि्वट किसी की शरारत है। किरण बेदी को बीजेपी नेताओं के करीब माना जाता है। वह अभी तक बीजेपी में शामिल नहीं हुई है।
दिसंबर में जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुए थे तब भी मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर विवाद हुआ था। विजय गोयल के रेस से हटने के बाद डॉ हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 13:06