Last Updated: Monday, February 3, 2014, 10:26
ज़ी मीडिया ब्यूरो हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी एवं अन्य नेताओं ने दिल्ली में शीर्ष नेताओं के समक्ष आंध्र प्रदेश के बंटवारे पर अपने पक्ष पर जोर देने की योजना बनाई है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रविवार शाम यहां संवाददाताओं को बताया कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने चार या पांच फरवरी को मिलने का समय मांगा गया है ताकि आंध्र प्रदेश के बंटवारे के खिलाफ मांग पर जोर डाला जा सके। तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस को आंध्र प्रदेश को ‘अखंड’ रखने के लिए प्रयासों में शामिल होना चाहिए जैसा उन्होंने हाल में विधानसभा सत्र के दौरान किया था जब तेलंगाना विधेयक को खारिज कर दिया गया था।
उन्होंने कहा कि तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस के नेता कांग्रेसी नेताओं के साथ राष्ट्रपति के साथ मुलाकात कर सकते हैं या उनसे अलग से मिल सकते हैं। इस बीच तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के जल्द ही राजधानी दिल्ली का दौरा करने की संभावना है जिस दौरान वह विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी।
पार्टी सांसद सीएम रमेश ने बताया कि सीमांध्र से तेदेपा सांसद अगले कुछ दिनों में राष्ट्रपति और अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस सूत्रों ने बताय कि इसके साथ ही अपने पक्ष पर केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष जोर देने के लिए तेलंगाना और सीमांध्र क्षेत्रों के कांग्रेसी नेता इस सप्ताह दिल्ली जाएंगे। पहले ही दिल्ली पहुंच चुके टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने आज जनता दल (यूनाइटेड) अध्यक्ष शरद यादव और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, February 3, 2014, 10:26