दंगा मामले में जेएंडके के पूर्व मंत्री को क्लीन चिट

दंगा मामले में जेएंडके के पूर्व मंत्री को क्लीन चिट

दंगा मामले में जेएंडके के पूर्व मंत्री को क्लीन चिट जम्मू : किश्तवाड़ में हुए सांप्रदायिक दंगों की जांच कर रहे एक न्यायिक आयोग ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री सज्जाद किचलू को क्लीन चिट दी। झड़पों के बाद अगस्त में उन्होंने इस्तीफा दिया था और अब सोमवार तक उनके कैबिनेट में लौटने की संभावना है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल एनएन वोहरा से किचलू को जल्द से जल्द कैबिनेट के मंत्री के तौर पर शपथ दिलाने का आग्रह किया। सूत्रों ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह कल या सोमवार तक होने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 20, 2013, 23:16

comments powered by Disqus