Last Updated: Monday, November 18, 2013, 16:57
प्रतापगढ़/लखनऊ : जगदगुरु कृपालु जी महाराज सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। प्रतापगढ़ जिले स्थित मनगढ़ धाम (आश्रम) में सैकड़ों भक्तों और परिजनों ने उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी। आश्रम के भक्ति धाम के सामने कृपालु जी महाराज के पौत्र रामानंद त्रिपाठी ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान वहां पर भारी संख्या में देशी विदेशी भक्त, राजनेता और परिजन मौजूद थे।
कहा जा रहा है कि चिता की राख को पुष्प समाधि दी जाएगी, जिसे बाद में भव्य मंदिर का स्वरूप प्रदान कर दिया जाएगा। जगदगुरु कृपालु महाराज का गत शुक्रवार को गुड़गांव के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में निधन हो गया था। वह मनगढ़ स्थित अपने आश्रम में गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था।
शुक्रवार की देर शाम उनका शव मनगढ़ लाया गया था। यहां पर तीन दिन तक उनका पार्थिव शरीर भक्तों के अंतिम दर्शन के लिए भक्तिधाम के सत्संग हाल में रखा गया था। प्रतापगढ़ (कुंडा) के उपजिलाधिकारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि अंतिम संस्कार में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला पुलिस के जवानों के साथ 7 प्लाटून पीएसी तैनात की गई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 18, 2013, 16:57