Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 23:07
ज़ी मीडिया ब्यूरोकोलकाता : सारदा समूह के चिटफंड घोटाले के मामले में तृणमूल कांग्रेस के सस्पेंड सांसद कुणाल घोष को आज बिधाननगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बिधाननगर के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, कुणाल घोष को आज शाम गिरफ्तार कर लिया गया। बिधाननगर के पुलिस उपायुक्त अर्णब घोष ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सारदा समूह की मीडिया शाखा के सीईओ घोष पर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 120बी (साजिश रचने) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अर्णब घोष ने कहा कि ब्रॉडकास्ट वर्ल्डवाइड नामक कंपनी के महाप्रबंधक द्वारा दर्ज शिकायत के सिलसिले में गिरफ्तारी की गयी है। उन्होंने कहा, हमें जो सबूत मिले हैं, वे इशारा करते हैं कि कुणाल घोष साजिश में सारदा समूह के अध्यक्ष सुदीप्त सेन और अन्य लोगों के साथ शामिल थे। उन्होंने कहा कि मामले में जांच चल रही है।
इस बीच कुणाल घोष ने दोपहर में इसी थाने में उपायुक्त अर्णब घोष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जहां उनसे पुलिस ने तब पूछताछ की थी।
First Published: Saturday, November 23, 2013, 21:12