सारदा मामले में ED ने कुणाल घोष को किया तलब

सारदा मामले में ED ने कुणाल घोष को किया तलब

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय ने सारदा चिट फंड घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष को 29 अक्तूबर को पेश होने के लिए कहा है। घोष ने आज यहां बताया, प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए मुझे बुलाया है और कहा है कि या तो मैं या मेरा कोई अधिकृत प्रतिनिधि प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर आ सकता है। लेकिन मैंने फैसला किया है कि मैं खुद ईडी कार्यालय जाउंगा और उन्हें पूरी तरह सहयोग दूंगा।

समूह के अध्यक्ष सुदीप्त सेन द्वारा सीबीआई को पत्र लिखकर घोटाले में घोष की संलिप्तता की ओर इशारा किये जाने के बारे में पूछे जाने पर निलंबित सांसद ने कहा, मेरा मानना है कि यह मेरी छवि खराब करने की बड़ी साजिश का हिस्सा है और यह स्वाभाविक है कि जो भी मामले की जांच करता है, वह मुझे पूछताछ के लिए बुलाएगा। घोष को बिधाननगर पुलिस आयुक्त कार्यालय और कापरेरेट मंत्रालय के एसएफआईओ ने भी बार बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें घोटाले के बारे में कुछ नहीं पता। हालांकि उन्होंने गिरफ्तार किये जाने पर मामले में शामिल लोगों के नामों का खुलासा करने की धमकी दी।

यह घोटाला अप्रैल में सामने आया था जिसमें लाखों निवेशकों को चूना लगाया गया। मामले में कंपनी के दो शीर्ष अफसरों के साथ सेन को गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 27, 2013, 14:58

comments powered by Disqus