Last Updated: Saturday, October 19, 2013, 17:03
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष को सारदा समूह द्वारा फर्जी निवेश घोटाले के संबंध में आज सातवीं बार विधाननगर पुलिस कमिश्नरी में तलब किया गया। घोष को आज सुबह तलब किया गया। घोष को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए गत 28 सितम्बर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।
घोष को घोटाले के सिलसिले में गत एक महीने के दौरान विधाननगर पुलिस छह बार सम्मन कर चुकी है। इससे पहले घोष से कंपनी मामलों के मंत्रालय ने कई घंटे तक पूछताछ की थी। सारदा मीडिया समूह के सीईओ घोष ने धमकी दी थी कि यदि उन्हें घोटाले में गिरफ्तार किया गया तो वह नामों का खुलासा कर देंगे। उन्होंने अपनी पार्टी से यह कहते हुए जांच की मांग की थी कि उन्हें नेतृत्व को काफी कुछ बताना है ।
कुछ दिन पहले घोष के नजदीकी सहयोगी और सारदा मीडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी सोमनाथ दत्त को इस मामले में सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 19, 2013, 17:03