Last Updated: Saturday, January 25, 2014, 10:36
वलसाड (गुजरात) : एक स्थानीय श्रम अदालत के एक न्यायाधीश पर अपनी एक महिला सहकर्मी से छेड़छाड़ तथा शराब पीने और अपने पास रखने के आरोप में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है ।
पुलिस ने कहा कि एक प्राथमिकी आईपीसी के तहत दर्ज की गयी है जबकि दो अन्य गुजरात मद्यनिषेध कानून के तहत दर्ज की गयी है ।
पुलिस के मुताबिक, श्रम अदालत के न्यायाधीश डी एस चौधरी पिछले तीन महीनों से अपनी टाइपिस्ट को यौन प्रताड़ना दे रहे थे । (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 25, 2014, 10:36