रामकृपाल गए नहीं उन्हें हमने निकाला: लालू यादव

रामकृपाल गए नहीं उन्हें हमने निकाला: लालू यादव

रामकृपाल गए नहीं उन्हें हमने निकाला: लालू यादवज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल के बागी नेता रामकृपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने रामकृपाल यादव को अवसरवादी करार दिया। उन्होंने कहा कि रामकृपाल ने सिद्धांतों का पालन नहीं किया। लालू रामकृपाल को भस्मासुर बताया।

गौर हो कि राष्ट्रीय जनता दल के बागी नेता रामकृपाल यादव बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मौजूदगी में रामकृपाल यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। माना जा रहा है कि भाजपा उन्हें पाटलिपुत्र से लोकसभा का चुनाव लड़वा सकती है।

राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी मीसा भारती को पाटलिपुत्र से उम्मीदवार बनाया है। मीसा भारती को पाटलिपुत्र से लोकसभा का टिकट दिए जाने से नाराज होकर रामकृपाल यादव ने राष्ट्रीय जनता दल से नाता तोड़ लिया था। रामकृपाल यादव बीस साल तक लालू यादव के करीबी रहे।

(एजेंसी इनपुट के साथ )

First Published: Wednesday, March 12, 2014, 13:55

comments powered by Disqus