Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 19:13

पटना : चारा घोटाले में रांची की विशेष अदालत दोषी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद को ठहराये जाने को राजनीतिक साजिश बताते हुए उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने कहा है कि वह हीरो हैं और हीरो रहेंगे।
राजद के राष्ट्रीय प्रधानसचिव रामकृपाल यादव के अनुसार, लालू यादव की पत्नी राबडी देवी ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है और कहा है कि लालू जी हीरो हैं और हीरो रहेंगे।
रामकृपाल ने कहा कि उनका पूर्व से ऐसा ही आंकलन था और गरीबों एवं दलितों की आवाज बनने वाले और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने वाले को यही भुगतना होगा। सीबीआई अदालत द्वारा इस मामले में लालू को पांच साल की कैद और 25 लाख रूपये जुर्माने की सजा सुनाए जाने पर रामकृपाल ने कहा कि वह निर्दोष हैं और राजनीतिक साजिश के शिकार हुए हैं और आरोप लगाया कि इस साजिश में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा का मुख्य भूमिका है।
उन्होंने कहा कि राजद अपने कार्यक्रमों को जारी रखेगा और हमारी नेता राबडी देवी जनता के बीच जाएंगी और उन्हें बताएंगे कि गरीबों, पिछडों, दलितों और शोषितों की आवाज लालू को किस प्रकार से फंसाया गया है। रामकृपाल ने कहा कि हकीकत यह है कि इस मामले में राशि लेने वाले जेल के बाहर हैं और जिन पर कोई आरोप नहीं है और जिन्होंने चारा घोटाले से जुडे मामलों को दर्ज कराया वह आज जेल में हैं।
उन्होंने कहा कि हम इससे निराश नहीं है बल्कि इस चुनौती का डटकर मुकाबला करेंगे और लालू यादव की रिहाई को लेकर उपरी अदालतों के साथ जनता की अदालत में भी जाएंगे नीतीश एवं भाजपा के गठजोड को जनता के बीच उजागर करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 3, 2013, 15:21