चारा घोटाला : सोमवार को जेल से रिहा हो सकते हैं लालू यादव

चारा घोटाला : सोमवार को जेल से रिहा हो सकते हैं लालू यादव

चारा घोटाला : सोमवार को जेल से रिहा हो सकते हैं लालू यादवरांची : चारा घोटाला मामले में उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को सोमवार को जेल से रिहा किए जाने की संभावना है।

प्रसाद के वकील प्रभात कुमार ने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय से मामले के कागजात कल निचली अदालत तक नहीं पहुंच सके थे। हमें उम्मीद है कि अदालत को ये कागदात सोमवार को मिल जाएंगे और जमानती बांड सहित अन्य अदालती प्रक्रिया को पूरा करने में सिर्फ डेढ़ घंटे का समय लगेगा।’

उन्होंने कहा कि चारा घोटाला मामले में 30 सितंबर को विशेष सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद लालू को इस घोटाले के चार अन्य मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है। इस बीच राजद की झारखंड इकाई के प्रवक्ता मनोज कुमार ने कहा कि जेल से रिहाई के तत्काल बाद पार्टी अध्यक्ष मंदिर जाएंगे और उसके बाद ही घर लौटेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 14, 2013, 16:45

comments powered by Disqus