Last Updated: Tuesday, February 25, 2014, 16:16

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पार्टी में फूट डालने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर भी नियम विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया है। इधर, राजद विधायक दल की हुई बैठक में नौ बागी विधायक भी शामिल हुए।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बुधवार को विधायकों की बैठक में बागी 13 में से नौ विधायक उपस्थित हुए। बैठक के बाद लालू ने पत्रकारों को बताया कि 13 में से नौ विधायक सामने हैं तथा राघवेन्द्र सिंह से बात हो रही है।
पत्रकारों द्वारा बागी शेष विधायकों पर कारवाई करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जो विधायक नहीं आए हैं उनसे बात हो रही है। उन्हें बुलाने की कोशिश हो रही है। यह सब बाद में बताया जाएगा, अभी हमें काम करने दें। इसके बाद वह सभी विधायकों को लेकर पैदल ही विधानसभा की ओर रवाना हो गए जहां वह विधानसभा अध्यक्ष से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अभी वह विधानसभा जा रहे हैं उसके बाद राजभवन जाएंगे। लालू ने कहा कि पूरे बिहार को यह जानकारी देंगे।
इधर, लालू ने नीतीश पर आरोप लगाया कि फूट की साजिश उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के साथ मिलकर रची है। उन्होंने नीतीश को 'स्कैंडल मास्टर' की संज्ञा देते हुए कहा कि बिहार में उनकी सरकार अल्पमत में है, इस वजह से वह इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
इस बीच, राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मंगलवार को कथित तौर पर बागी हुए 13 विधायकों में से 10 विधायकों को पार्टी के साथ बताया है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को राजद के 13 विधायकों ने अलग गुट बनाने और विधानसभा में इसे मान्यता मिलने का दावा किया था। हालांकि बाद में नाटकीय क्रम में छह विधायकों ने वापसी करते हुए पार्टी नेतृत्व में अपनी आस्था जताई थी। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में राजद के कुल 22 विधायक हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 25, 2014, 14:32