जेल से रिहा होकर बोले लालू यादव, जेल कृष्ण की जन्मभूमि है

जेल से रिहा होकर बोले लालू यादव, जेल कृष्ण की जन्मभूमि है

जेल से रिहा होकर बोले लालू यादव, जेल कृष्ण की जन्मभूमि हैज़ी मीडिया ब्यूरो

रांची: चारा घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सोमवार को रांची की बिरसा मुंडा जेल से बाहर आ गए। जेल परिसर से बाहर निकलने पर लालू ने कहा, मुझे हमेशा से अपनी देश की न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा था। लालू यादव को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी।

लालू ने इशारों इशारों में यह भी साफ कर दिया कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ वह कोई भी कुर्बानी दे सकते हैं।
जेल से बाहर आते ही लालू ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका में पूरा भरोसा है। रही बात जेल की तो वह कृष्ण की जन्मभूमि है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को भगाने के लिए वह कोई भी कुर्बानी देंगे।

उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियां एक मंच पर आये। कांग्रेस की हार पर उन्होंने कहा कि हार-जीत राजनीति में लगी रहती है। जेल के अनुभव पर उन्होंने कहा कि जेल हमारे देश में भगवान कृष्ण की जन्मभूमि है, इसलिए मैं इसको नमन करता हूं।

चारा घोटाला केस में लालू यादव 3 अक्टूबर से जेल में बंद थे । उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई है। लगभग 70 दिन बाद उनकी जेल से रिहाई हुई है। सितंबर में लालू को झारखण्ड की निचली अदालत ने चारा घोटाले में दोषी करार दिया था। लालू ने झारखण्ड हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी,जिसे खारिज कर दिया गया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।

First Published: Monday, December 16, 2013, 14:28

comments powered by Disqus