Last Updated: Saturday, March 1, 2014, 10:35
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली/पटना : बिहार में लालू की आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन खतरे में पड़ता दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और राजद में बात नहीं बनने के बाद बगैर सीटों के समझौते के ही लालू यादव शुक्रवार को दिल्ली से पटना लौट गए। सूत्र बताते हैं कि लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस से खुलकर अपनी नाराजगी जताई है। उसके बाद लालू ने मीडिया से दो टूक कहा कि अब गठबंधन नहीं, `लठबंधन` का समय है।
लालू प्रसाद यादव ने अपने अंदाज में साफ किया है कि अब फेसबुक और ट्वीटर से से बात नहीं होगी। लालू ने यहां तक कह दिया कि उनकी पार्टी अब बिहार की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। लालू ने पटना में कहा है कि अब गठबंधन का नहीं, बल्कि अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी का वक्त है। 2009 के चुनाव में भी लालू और कांग्रेस का गठबंधन नहीं हुआ था। पिछली बार लालू और रामविलास पासवान ने मिलकर चुनाव लड़ा था तो सिर्फ 4 सीटें मिली थी, जबकि अकेले लड़ी कांग्रेस को 2 सीटें मिली थी।
First Published: Saturday, March 1, 2014, 10:33