Last Updated: Friday, March 14, 2014, 22:41

पटना : होली मनाने के अपने खास अंदाज के लिए मशहूर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने इस बार होली नहीं खेलने का फैसला किया है क्योंकि आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी है।
लालू ने शुक्रवार को यहां कहा, ‘मैं पागल नहीं हूं। चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता पहले से है। चुनाव आयोग सभी चीजें देख रहा है। सो, इस बार होली नहीं।’
उन्होंने कहा, ‘होली खेल कर हमको फंसना नहीं है।’ लालू अपने समर्थकों और आमजन के साथ अपने निवास पर बड़े पैमाने पर होली मनाते रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 14, 2014, 22:41