बिहार में कार से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बिहार में कार से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

भभुआ (बिहार): बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के वाहन जांच अभियान के दौरान एक कार से 12 हजार डेटोनेटर सहित बड़ी मात्रा में विस्फोट पदार्थ बरामद किए गए। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। मोहनिया के पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो पर कुदरा थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान के दौरान एक कार से पुलिस ने 12,000 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर तथा 1,028 पॉकेट एक्सप्लोसिव बरामद किया है।

इस मामले में कार सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान सासाराम के नमहौना गांव निवासी सोनू कुमार सिंह के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। विस्फोटक पदार्थ कार में भरकर चंदौली से सासाराम लाया जा रहा था। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 1, 2014, 12:55

comments powered by Disqus