Last Updated: Thursday, December 26, 2013, 13:34

उज्जैन (मप्र) : पुलिस ने एक किशोरी को तेरह दिनों तक अपने घर में बंधक बनाकर उससे बलात्कार करने के आरोप में एक वकील एवं उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने यहां बताया कि सत्रह साल की यह किशोरी गत 12 दिसंबर को अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए वकील बालकृष्ण नागर के उज्जैन के सम्पत नगर स्थित घर पर गई थी, लेकिन जैसे ही किशोरी उसके निवास सह कार्यालय के अंदर पहुंची, वकील नागर ने कार्यालय का शटर बंद कर दिया और उससे बलात्कार किया।
इसके बाद पत्नी अंगूरबाला की मदद से वकील नागर ने रस्सी के सहारे किशोरी के हाथ-पैर एक पलंग से बांध दिए तथा उसे बंधक बनाकर लगातार तेरह दिनों तक उससे बलात्कार करता रहा। पड़ौसियों ने कल जब किशोरी के कराहने और चीखने की आवाजें सुनीं, तो पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को वकील के घर और चंगुल से मुक्त कराया और वकील नागर एवं उसकी पत्नी अंगूरबाला को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भादंवि की धारा 376, 344 एवं 506 तथा बालकों का यौन शोषण से संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रावधानों के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 26, 2013, 13:34