Last Updated: Wednesday, February 26, 2014, 14:59

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुधवार को एक बार फिर तेंदुआ देखे जाने की खबर के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है, हालांकि स्कूल-कॉलेज और बाजार खुले हुए हैं। आज तड़के तेंदुए के छावनी क्षेत्र में देखे जाने की सूचना मिली, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया लेकिन तेंदुआ नहीं मिला।
प्रभागीय वन अधिकारी सुशांत शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि हमारी टीमें सेना की मदद से छावनी क्षेत्र में लगातार अभियान चला रही हैं। अभी तक तेंदुआ नहीं मिला है।
शर्मा ने कहा कि अगर छावनी क्षेत्र में तेंदुआ आया भी होगा तो इसके पीछे बड़ा जंगली क्षेत्र है। वहां पर नाले के रास्ते तेंदुआ शहर से दूर चला गया होगा। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पिछले तीन दिनों में तेंदुए द्वारा किसी पर हमला करने जैसी कोई खबर नहीं आई।
गौरतलब है कि रविवार को सदर बाजार इलाके में तेंदुए को पहली बार देखा गया था। वह छावनी बोर्ड के अस्पताल में घुस गया था, जहां उसे कमरे में बंद कर दिया था लेकिन वह खिड़की तोड़कर फरार हो गया। इस दौरान छह लोग घायल हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 26, 2014, 14:59