रेड लाइट सिग्नल पर लीजिए म्यूजिक का मजा

रेड लाइट सिग्नल पर लीजिए म्यूजिक का मजा

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रमुख चौक-चौराहों पर रेड लाइट सिग्नल होने पर वाहन चालक जब हरी बत्ती का इंतजार करेंगे, तब उन्हें म्यूजिक जिंगल्स `संभव` से 80-90 के दशक का फिल्मी संगीत सुनने का अवसर मिलेगा। म्यूजिक जिंगल्स से यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर होने वाले जुर्माने से बचने की सलाह भी मिलेगी। आइडियल पब्लिक सेफ्टी एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान `संभव` का उद्घाटन शारदा एवं जयस्तंभ चौक पर रविवार को पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर महापौर किरणमयी नायक और निगम के सभापति संजय श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद थे। चौक-चौराहों पर सोसाइटी द्वारा लगाए गए म्यूजिकल जिंगल्स की आवाज पहली बार सुबह 11.30 बजे सुनाई देगी। इस व्यवस्था का विस्तार फाफाडीह, नगरघड़ी, तेलीबांधा, देवेंद्र नगर, अंबेडकर अस्पताल चौक, शास्त्री चौक एवं सीआरपी चौक तक किया जाएगा।

सोसाइटी के कार्यपालन संचालक संदीप धुप्पड़ ने बताया कि यह प्रयास जनहित में किया जा रहा है। अब `संभव` के माध्यम से रेड लाइट सिग्नल के दौरान वाहन चालकों को बेहतर माहौल और समय का सदुपयोग करने का अवसर मिलेगा। साथ ही यातायात नियमों की जानकारी देने का प्रयास भी किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 17, 2014, 13:00

comments powered by Disqus