मोदी को पत्र लिख कैम्पाकोला निवासियों के लिए न्याय की मांग

मोदी को पत्र लिख कैम्पाकोला निवासियों के लिए न्याय की मांग

मुंबई : दक्षिण मुंबई से शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे यहां स्थित कैम्पा कोला परिसर में स्थित अवैध फ्लैटों के निवासियों को ‘न्याय दिलाने’ का अनुरोध किया जिन्हें घर खाली करने के लिए कहा गया है। परिसर में करीब 90 अवैध फ्लैटों को गिराने की तैयारी है।

सावंत ने कहा कि निवासियों को निर्माण के 30 वर्ष बाद फ्लैट छोड़ने के लिए कहना ‘अमानवीय’ है। सावंत ने कहा कि यहां तक कि झुग्गियों में रहने वालों को महाराष्ट्र में मुफ्त घर दिये जाते हैं। तो फिर इन बेगुनाह लोगों से 30 वर्ष बाद घर खाली करने के लिए क्यों कहा जा रहा है? वे मानसून में कहां जाएंगे। उन्होंने मांग की कि इन अवैध फ्लैटों को जुर्माना लगाने के बाद नियमित किया जाए। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि ऊपरी फ्लैटों को तोड़ने से पूरी इमारत पर असर पड़ सकता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 11, 2014, 09:47

comments powered by Disqus