Last Updated: Saturday, March 1, 2014, 18:53
पटना : लोजपा से इस्तीफा दे चुके उसके एकमात्र विधायक जाकिर हुसैन खान उर्फ जाकिर अनवर ने शनिवार को जदयू में शामिल हो गए। उन्होंने लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान पर मौका परस्त होने का आरोप लगाया और दावा किया कि भाजपा और लोजपा के बीच गठबंधन के लिए 50 करोड रुपए की ‘डील’ हुई है।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, भूराजस्व मंत्री रमई राम, पार्टी के राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह और बिहार विधानसभा में जदयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार की उपस्थिति में यहां जदयू की सदस्यता ग्रहण करते हुए जाकिर ने आरोप लगाया कि भाजपा और लोजपा के बीच गठबंधन के लिए 50 करोड़ रुपए की ‘डील’ हुई है।
रामविलास पासवान पर मौका परस्त होने और पैसे का सादागर रहने का आरोप लगाते हुए जाकिर ने कहा कि लोजपा का भाजपा के साथ गठबंधन कर पासवान सांप्रदायिक शक्तियों, आरएसएस और फासीवादी ताकतों की गोद में जाकर बैठ गए हैं।
भाजपा और लोजपा के बीच 50 करोड़ रुपए की डील होने के अपने आरोप के बारे में पूछे जाने पर जाकिर ने आरोप लगाया कि वह पूरी गंभीरता के साथ यह बात कह रहे हैं और हाल ही में रामविलास पासवान और उनके पुत्र चिराग पासवान मुंबई गए थे तथा वहां जो डील हुई उसके बारे में मीडिया को पता लगाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 1, 2014, 18:53