लोजपा के विधायक शोएब इकबाल जदयू में शामिल

लोजपा के विधायक शोएब इकबाल जदयू में शामिल

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले मटिया महल के विधायक शोएब इकबाल यह कहते हुए जदयू में शामिल हो गए कि कांग्रेस के ‘भ्रष्ट’ शासन और भाजपा की ‘सांप्रदायिकता’ से परेशान हो चुके धर्मनिरपेक्ष लोगों के लिए नीतीश कुमार सर्वश्रेष्ठ नेता हैं।

जदयू में शामिल होने के लिए लोजपा छोड़ने वाले इकबाल 1993 से विधायक हैं। कहा जाता है कि कुछ विधानसभा सीटों में मुस्लिम वोटों पर उनका गहरा प्रभाव है।

नीतीश कुमार और जदयू अध्यक्ष शरद यादव की उपस्थिति में इकबाल अपने पाषर्द बेटे आले मोहम्मद तथा अन्य समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुए। इसे ‘घर वापसी’ बताते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा से समाजवादी रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 31, 2013, 00:05

comments powered by Disqus