प्रेम प्रसंग को लेकर युवक, महिला को कालिख पोत कर घुमाया

प्रेम प्रसंग को लेकर युवक, महिला को कालिख पोत कर घुमाया

प्रेम प्रसंग को लेकर युवक, महिला को कालिख पोत कर घुमायाधार (मप्र) : जिले के धामनौद थाना क्षेत्र के बलवारी पंचायत के खोकरिया गांव में देर रात लोगों ने कथित प्रेम प्रसंग के चलते पंचायत के फरमान पर युवक और महिला के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया।

पुलिस अधीक्षक भगवंत सिंह चौहान ने बताया कि मामले में पुलिस ने बीस आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और युवक एवं महिला की स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सकीय जांच कराई गई है।

उन्होंने बताया कि ऐसा कहा जाता है कि पांच बच्चों की मां इस महिला और युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा पंचायत ने इसके लिए उन्हें सबक सिखाने का फरमान जारी किया था। पुलिस ने प्रकरण कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपियों ने युवक एवं महिला के शरीर पर कालिख पोती और कमर के नीचे खाद की थली बांधकर पूरी पंचायत में घुमाया। युवक से पूरे रास्ते थाली बजवाई गई और ये जब छोड़ देने की गुहार करते अथवा रूकने की कोशिश करते, तो उन्हें कील लगी लकड़ी से गोदकर आगे बढ़ाया जाता। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 16:45

comments powered by Disqus