पहली बार वोटिंग करने पर मोबाइल खरीद में छूट

पहली बार वोटिंग करने पर मोबाइल खरीद में छूट

जालंधर : आम चुनावों में नौजवान मतदाताओं को मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि पहली बार मतदान करने वालों को मोबाइल खरीद में 10 फीसदी की तथा उसके एसेसरीज की खरीद पर 15 फीसदी की छूट मिलेगी।

जालंधर के जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी वरुण रूजम ने आज यहां अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा, ‘जिले में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को शहर के चुने हुए इलेक्ट्रानिक दूकानों में मोबाइल तथा एसेसरीज की खरीद पर क्रमश: 10 और 15 फीसदी की छूट मिलेगी। इसके लिए उन्हें सिर्फ उंगली में लगी स्याही को दिखाना होगा।’

उन्होंने यह भी बताया कि शहर के एक इलेक्ट्रानिक दूकान के मालिक ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वाले युवाओं को यह छूट आज से ही देने का ऐलान किया है। इसके लिए युवकों को मतदाता सूची में नाम शामिल करने वाली रसीद दिखानी होगी।

रूजम ने यह भी बताया कि नये मतदाताओं को उनके मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शहर के कुछ रेस्त्रां ने पहले ही 30 अप्रैल को खाने में युवाओं को 20 फीसदी की छूट देने का ऐलान किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 19, 2014, 19:33

comments powered by Disqus