Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 09:51
उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक निजी नर्सिग कॉलेज की 35 छात्राओं ने कालेज प्रबंधन से जुड़े लोगों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस कॉलेज से जुड़े तीन लोगों को तलाश रही है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को आरडी गार्गी नर्सिग कॉलेज की 35 छात्राओं ने चिमनगंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि कालेज प्रबंधन से जुड़े लोग उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं। इतना ही नहीं, उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। इन छात्राओं का कहना है कि इससे पहले की वरिष्ठ छात्राओं के साथ भी ऐसा ही होता रहा है।
चिमनगंज थाने के प्रभारी संजय पाठक ने आईएएनएस को बताया कि पीड़ित छात्राओं की शिकायत पर नर्सिग कॉलेज प्रबंधन से जुड़े लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस सक्रिय है। इस मसले पर कॉलेज प्रबंधन से संपर्क किया गया, मगर कोई उपलब्ध नहीं हुआ। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 29, 2013, 09:51