मप्र: पटवारी के पास मिली 20 करोड़ की संपत्ति

मप्र: पटवारी के पास मिली 20 करोड़ की संपत्ति

ग्वालियर : ग्वालियर में लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को छापा मारकर एक पटवारी के पास लगभग 20 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति होने का खुलासा किया है।

लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक संतोष गौर ने आज यहां बताया कि लोकायुक्त पुलिस ने पिछले साल पटवारी के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति :वीआरएस: लेने वाले राकेश गुप्ता के ग्वालियर और दतिया में तीन ठिकानों पर छापे मारे गए और वहां से डेढ़ लाख रुपये नगद सहित लगभग 20 लाख रपए के कागजात बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि राकेश ने 20 साल की नौकरी में इतनी संपत्ति जुटाई कि इसकी वर्तमान कीमत 20 करोड़ से भी अधिक है, जबकि इस अवधि का वेतन लगभग 20 लाख ही बनता है।

गौर ने बताया कि पूर्व पटवारी का दतिया में 40 बीघा का फॉर्महाउस है, जिसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने कहा कि तीन दलों ने सुबह पांच बजे ही राकेश गुप्ता के ग्वालियर और दतिया में स्थित तीन ठिकानों पर छापा मारा। गौर ने बताया कि पटवारी के खिलाफ कई शिकायतें आई थीं, जिन पर कार्रवाई करते हुए छापे मारे गए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 23, 2014, 15:42

comments powered by Disqus