एमपी मंदिर भगदड़: हादसे में अब तक 115 मरे, घटनास्थल पर नहीं जा पाए शिवराज

एमपी मंदिर भगदड़: हादसे में अब तक 115 मरे, घटनास्थल पर नहीं जा पाए शिवराज

एमपी मंदिर भगदड़: हादसे में अब तक 115 मरे, घटनास्थल पर नहीं जा पाए शिवराजदतिया (मप्र): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिले के रतनगढ़ मंदिर में कल भगदड़ की घटना की जांच समिति अगले दो दिनों में स्थापित कर दी जाएगी।

चौहान ने अस्पताल में हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य शासन ने भगदड़ की घटना की न्यायिक जांच की घोषणा की है और उसे अगले दो दिनों में स्थापित कर दिया जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट अगले दो माह में मिल जाएगी और इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री घटनास्थल का भी दौरा करना चाहते थे, लेकिन निर्वाचन आयोग ने उन्हें ऐसा करने की मंजूरी नहीं दी।

मध्य प्रदेश के दतिया से लगभग 60 किलोमीटर दूर रतनगढ़ स्थित देवी मंदिर में नवरात्रि पर्व के कल अंतिम दिन देवी दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं में भगदड़ मचने से मरने वालों की संख्या 115 तक पहुंच गई है, वहीं 100 से अधिक श्रद्धालु घायल हैं। अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार हादसे में मरने वालों की संख्या 115 हो गई है और घायलों की संख्या 100 से अधिक है।

मरने वाले 115 लोगों में कितने पुरूष, महिलाएं एवं बच्चे हैं, यह बताना इस समय संभव नहीं है । कई लोग अपने प्रियजनों के शव लेकर चले गए थे, लेकिन अब पोस्टमॉर्टम कराने के लिए आ रहे हैं, जो मुआवजा लेने के लिए आवश्यक है।

First Published: Monday, October 14, 2013, 16:16

comments powered by Disqus