महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार, अवहद ने ली मंत्रीपद की शपथ

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार, अवहद ने ली मंत्रीपद की शपथ

मुंबई : राकांपा नेता जितेंद्र अवहद ने गुरुवार को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार के तहत मंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल के. शंकरनारायणन ने राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष अवहद को यहां राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अवहद एकमात्र मंत्री थे जिन्होंने समारोह में शपथ ली।

राज्य सरकार में कांग्रेस की सहयोगी राकांपा ने अवहद को विजयकुमार गावित को निकाले जाने से खाली हुई जगह को भरने के लिए लाने का निर्णय किया। क्षेत्रीय दिग्गज गावित को राकांपा से इसलिए निकाल दिया गया था क्योंकि उनकी बेटी हीना गावित ने भाजपा के टिकट पर नंदुरबार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और नौ बार सांसद रहे माणिक राव गावित को हरा दिया था।

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में पिछला फेरबदल जून 2013 में उस समय हुआ था जब राकांपा ने रामराजे नाईक-निम्बालकर, लक्ष्मण धोबले, गुलाबराव देवकर, बबनराव पाचपुते, भास्कर जाधव को हटा लिया था और उनकी जगह संजय सावकरे, उदय सामंत, शशिकांत शिन्दे, मधुकर पिचाड और दिलीप सोपाल को मंत्री बनाया था। महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 29, 2014, 11:29

comments powered by Disqus